हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को फतेहाबाद का दौरा किया। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विपुल गोयल पहली बार फतेहाबाद के दौरे पर रहे। इस मौके पर उनके साथ शहरी स्थानीय निकाय विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर कंवर सिंह भी फतेहाबाद दौरे पर रहे और आधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने शहर में अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स पर संज्ञान लिया और अधिकारियों से रिकार्ड मांगा।
इसके बाद विपुल गोयल ने फतेहाबाद, रतिया, टोहाना और भूना के चेयरमैन और पार्षदों के साथ भी बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने नगर परिषद के चेयरपर्सन और पार्षदों के साथ शहर के विकास को लेकर चर्चा की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को लेकर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि अब शहर में 15 दिनों बाद सड़कों पर बेसहारा गौवंश नजर नहीं आना चाहिए। भूना में 10 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुछ दिनों बाद फिर से शहर का निरीक्षण किया जाएगा । वहीं नगर परिषद अधिकारियों को परिषद की आय बढ़ाने के भी आदेश दिए। ताकि आय बढ़ने शहर के विकास भी होंगे ।