xr:d:DAFG2hsRd7Q:44342,j:7334536828705613610,t:24041410
Ranthambore National Park : रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ पेट्रोलिंग पर तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत होकर जंगल में उतर गया और टाइगर के सामने राइफल तान दी। यह घटना रणथम्भौर के जोन नंबर पांच में कचीदा वन क्षेत्र में हुई, इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहा है.

फिलहाल घटना को लेकर वन विभाग ने चुप्पी साध रखी है. वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जानकारी के अनुसार  रणथम्भौर के जोन नंबर पांच में शाम की पारी‌ में कचीदा वन क्षेत्र में टाइगर साइटिंग हो रही थी. इसी दौरान वहां वन विभाग का पेट्रोलिंग वाहन आ पहुंचा. उस पेट्रोलिंग वाहन से बॉर्डर होम का एक गार्ड राइफल लेकर नीचे उतरा.

वह राइफल लेकर टाइगर के सामने जा पहुंचा. इतना ही नहीं होम गार्ड ने टाइगर के ऊपर रायफल तान दी. इससे यहां मौजूद पर्यटक सकते में आ गए. होम गार्ड के टाइगर ऊपर रायफल तान देने से वहां भय का माहौल बन गया. उसके बाद पेट्रोलिंग वाहन से अन्य वनकर्मी नीचे उतरे और उन्होंने होम गार्ड से गन छीनकर उसे पेट्रोलिंग वाहन में अंदर बिठाया.

बॉर्डर होमगार्ड की इस करतूत को वहां पर्यटकों ने अपने कमरे में भी कैद कर लिया. फिलहाल घटना को लेकर वनाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. रणथम्भौर के इतिहास में सैकड़ों पर्यटकों के सामने टाइगर के ऊपर बंदूक तान देने का यह पहला बड़ा मामला सामने आया है. बहरहाल यह घटनाक्रम सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इस वायरल वीडियो पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है। लेकिन अंदरखाने अच्छा खासा हड़कंप मचा हुआ है.

By admin