अब अमेरिका में रहना होगा आसान जानें क्या है Gold Card Scheme ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार action mode में नजर आ रहे हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप ने और एक बड़ा एलान कर दिया है । डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसा प्लान ला रहे हैं जिससे अमेरिका की नागरिकता लेना आसान हो जाएगा। हालांकि ये उनके लिए ही होगा जिनके पास अच्छी खास रकम है। दरअसल ट्रंप गोल्ड कार्ड लाने वाले हैं, जिससे 5 मिलियन डॉलर याने कि अगर भारतीय मुद्रा में देखे तो करीब 44 करोड़ रुपए । अब 44 करोड़ देने पर अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि गोल्ड कार्ड को दो हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। ये EB-5 वीजा प्रोग्राम का एक विकल्प है। EB-5 वीजा कानूनी तौर पर विदेशियों को अमेरिका में रहने, निवेश करने और काम करने की अनुमति देता है।
दअरसल अमेरिका में स्थाई नागरिकता पाने के लिए ग्रीन कार्ड होना जरुरी होता है। इसे पाने के लिए कई साल लगते है साथ ही कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है, लेकिन अब गोल्ड कार्ड से अमेरिका की नागरिकता पाना आसान हो जाएगा।

दअरसल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने ये एक्शन शुरू किया है। सबसे पहले अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को बाहर निकाला जा रहा है । अपको बतादें कि अमेरिका की लगभग 15 प्रतिशत आबादी अप्रवासी है । इस लिस्ट में भारत, मैक्सिको और चीन शीर्ष पर हैं। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में 3 फीसदी आबादी तो अवैध अप्रवासियों की है। ऐसे में ट्रंप का ये प्लान सामने आया है। जिसके तहत अब अमेरिका में नागरीक्ता पाना काफी आसान हो जाएगा ।

गोल्ड कार्ड का मकसद क्या?
तो चलिए आपको बताते है कि आखीर कार ये गोल्ड कार्ड का मकसद क्या है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि गोल्ड कार्ड से अच्छा खासा रेवेन्यू मिलेगा। दुनिया भर के धनी व्यक्तियों की गहरी दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने दस लाख गोल्ड कार्ड बेचने का प्रस्ताव रखा है। एक डाटा के अनुसार, 24 फरवरी 2025 तक अमेरिका का नेशनल डेब्ट 36.22 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था। इस डेब्ट को गोल्ड कार्ड से कम करने की उम्मीद जताई जा रही है।
Gfx:
रोजगार के आधार पर अमेरिका कौन-कौन सा वीजा देता है?
• ईबी-1: यह प्राथमिकता वाले लोगों के लिए है, जिसमें विज्ञान, कला, शिक्षा, अनुसंधान, व्यवसाय या खेल जैसे क्षेत्रों में असाधारण क्षमता या उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विदेशी नागरिक शामिल हैं.
• ईबी-2: डॉक्टरेट या कम से कम पांच साल के ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई के लिए.
• ईबी-3: कुशल श्रमिकों, पेशेवरों और अन्य श्रमिकों के लिए है.
• ईबी-4: कुछ विशेष आप्रवासियों के लिए जिसमें मंत्री, धार्मिक कार्यकर्ता, वर्तमान या पूर्व अमेरिकी सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

डंकी रूट अपनाने वालों के लिए क्या आसान हुआ रास्ता?
भारत से बड़ी संख्या में लोग डंकी रूट या अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल होते हैं। इन्हें अवैध अप्रवासी कहा जाता है, जिन्हें अमेरिका वापस भी भेज रहा है।मौजुदा समय में 7 से 8 लाख भारतीय अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं। भारत के अमीर लोगों के लिए ट्रंप का गोल्ड कार्ड गेमचेंजर होगा इससे उन्हें अमेरिका की नागरिकता जल्दी और आसानी से मिल जाएगी। गोल्ड कार्ड के आने से EB-5 वीजा प्रोग्राम खत्म हो जाएगा।

अब अमेरिका में रहना होगा आसान जानें क्या है Gold Card Scheme ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *