पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टर ने अपना विरोध-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रखा जिससे पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि, “यह विरोध-प्रदर्शन उस महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग के लिए है, जिसने लगातार 36 घंटे तक मरीजों का इलाज करने के बीच हैवानियत का सामना किया। उसका शव मिले 11 दिन बीत गए हैं, लेकिन इंसाफ का क्या? हम यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक हम अपनी बहन को इंसाफ नहीं दिला देते।”