Do hair spa at home. Chemical products damage your hair हेयर स्पाDo hair spa at home. Chemical products damage your hair

घर पर ही करें हेयर स्पा। केमिकल प्रोडक्टस करते है आपके बाल खराब

आज हम जानेंगे की हम घर बैठे ही हेयर स्पा कैसे कर सकते है, तो आइए जानते है घर पर बैठकर आप हेयर स्पा कैसे कर सकते हैं। देखिए ये हम सबको पता है कि लोग अपने बालों को खुबसूरत दिखाने के लिए ना जानें क्या क्या करते है। और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये केवल लड़कियों के लिए है।

आज के समाज में अगर लड़कियां अपने बालों का ख्याल रख रही है तो वही लड़के भी कम नहीं है वो भी अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर लगे रहते है। और इतना ही नहीं इसी चक्कर में यानि अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए लोग बड़ें बड़ें पार्लर में जाते है जहां उनके बालों पर इतने केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज होता है जिसका उन्हें अंदाजा ही नहीं होता।

और यही केमिकल प्रोडक्टस हमारे बालों को इतना नुकसान पहुंचाते हैं जो आपके बालों को एक बार तो बेहद अच्छा बना देंगे लेकिन कुछ टाइम बाद आपके बाल बेहद खराब होने शुरू हो जाएंगे। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने घर पर हेयर स्पा कर सकते है। इसके लिए आप यूज कर सकते है अल्सी के बीजों का।

जी हां अल्सी के बीजों से आप घर पर ही हेयर स्पा जेल तैयार कर सकते है। जो कि हमारे बालों के लिए भी बेहद अच्छा और फायदेमंद साबित होगा। अल्सी के बीजों में बेहद जरूरी पोषक तत्व पाए जाते है जैसे -फाइबर ,प्रोटीन ,ओमेगा-3 फेटी एसिड ,विटामिन ई,विटामिन बी ,सेलेनियम ये सभी पोषक तत्व आपको अल्सी प्रदान करती है।

घर पर अल्सी के बीजों से हेयर स्पा जेल कैसे तैयार करे: –
हेयर स्पा जेल तैयार करने की सामग्री
अलसी सीड्स -2चम्म्च
पानी -1कप
एलोवेरा जेल -1 छोटी चम्मच
कोकोनट ऑयल -1चम्म्च
एसेंशियल ऑयल -जरूरत के हिसाब से

हेयर स्पा जेल बनाने की विधि:-
सबसे पहले 1कप पानी लें। और इसे गैस पर उबलने के लिए रखें और इसे अच्छी तरह से उबलने दें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच अलसी के बीज डालें और इसको अच्छी तरह से उबाल लें। यहां एक बात नोट कर लें कि इसे तब तक उबालें जब तक कि ये उबल-उबल कर गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद इसको छान लें। अब इसमें 1 छोटी चम्मच ऐलोवेरा जेल ,1 चम्मच नारियल का तेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। वही रही बात इसको स्टोर करने की तो आप इसको 15 दिनों तक अपने फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं।
फ्लैक्सशीड्स स्पा जेल को बालो मै कैसे लगाना है :-
हेयर स्पा जेल लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लीजिए। बालों को सूखाने के बाद, बालों के थोड़े थोड़े हिस्से करके उसपर जेल लगाये। उस जेल को 25 मिनट तक बालों मे लगाकर रखे, उसके बाद आप इसको धो सकते हैं। और फिर देखिए इसका रिजल्ट कितना मजेदार आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *