घर पर ही करें हेयर स्पा। केमिकल प्रोडक्टस करते है आपके बाल खराब
आज हम जानेंगे की हम घर बैठे ही हेयर स्पा कैसे कर सकते है, तो आइए जानते है घर पर बैठकर आप हेयर स्पा कैसे कर सकते हैं। देखिए ये हम सबको पता है कि लोग अपने बालों को खुबसूरत दिखाने के लिए ना जानें क्या क्या करते है। और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये केवल लड़कियों के लिए है।
आज के समाज में अगर लड़कियां अपने बालों का ख्याल रख रही है तो वही लड़के भी कम नहीं है वो भी अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर लगे रहते है। और इतना ही नहीं इसी चक्कर में यानि अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए लोग बड़ें बड़ें पार्लर में जाते है जहां उनके बालों पर इतने केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज होता है जिसका उन्हें अंदाजा ही नहीं होता।
और यही केमिकल प्रोडक्टस हमारे बालों को इतना नुकसान पहुंचाते हैं जो आपके बालों को एक बार तो बेहद अच्छा बना देंगे लेकिन कुछ टाइम बाद आपके बाल बेहद खराब होने शुरू हो जाएंगे। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने घर पर हेयर स्पा कर सकते है। इसके लिए आप यूज कर सकते है अल्सी के बीजों का।
जी हां अल्सी के बीजों से आप घर पर ही हेयर स्पा जेल तैयार कर सकते है। जो कि हमारे बालों के लिए भी बेहद अच्छा और फायदेमंद साबित होगा। अल्सी के बीजों में बेहद जरूरी पोषक तत्व पाए जाते है जैसे -फाइबर ,प्रोटीन ,ओमेगा-3 फेटी एसिड ,विटामिन ई,विटामिन बी ,सेलेनियम ये सभी पोषक तत्व आपको अल्सी प्रदान करती है।