Delhi Metro रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि, Delhi Metro की रेड लाइन पर शनिवार सुबह ‘‘केबल चुराने की कोशिश’’ के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस खंड पर तड़के केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचने के कारण सेवा शुरू होने से लेकर अब तक दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से चल रही हैं।’’