Diljit Dosanjh Diljit Dosanjh

Diljit dosanjh : बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक बॉर्डर, भारतीय सेना की कहानियों पर बनी सबसे पॉपुलर मूवी में से एक है। वहीं, ‘गदर 2’ की कामयाबी के बाद जब अभिनेता सनी देओल ने बॉर्डर 2 का एलान किया तभी से फैन्स इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और अब इसकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि मेकर्स ने ऐसे शख्स के नाम का एलान कर दिया है जिसके बाद डबल एक्साइटमेंट हो गया है।

बता दें कि, शुक्रवार को मेकर्स ने एक नए प्रोमो के साथ बॉर्डर की कास्ट में दिग्गज पंजाबी अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ की एंट्री की अनाउंसमेंट कर दी है। वहीं, प्रोमो में, सोनू निगम की आवाज में ऑरिजिनल ‘बॉर्डर’ फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं’ सुनाई देता है और फिर दिलजीत का नाम लिखा हुआ आता है। इस प्रोमो में दिलजीत की आवाज में एक देशभक्ति से भरा डायलॉग भी है- ‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं!’ Diljit dosanjh

गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट शेयर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर और हमारे सैनिकों के कदमों पर चलकर  सम्मानित महसूस हो रहा है.’Diljit dosanjh

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *