xr:d:DAFG2hsRd7Q:44340,j:3674236231349740417,t:24041410

चुनाव आते ही नेता बिलकुल एक्टिव हो जाते है | कोई किसानों को लुभाने के लिए खेत पर उतरकर फसल काटते हुए फोटो खिंचवाते हैं तो कोई दलितों के वोट पाने के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हुए तस्वीर खिंचाते हैं. ऐसे ही मेरठ के बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल एक दलित के घर खाना खाने पहुंचे थे, लेकिन भोजन करना तो दूर उन्होंने थाली को भी हाथ नहीं लगाया. ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल बीजेपी नेताओं के साथ एक दलित परिवार के घर पहुंचे जहां सभी जमीन पर बैठे दिख रहे हैं, सभी के आगे खाने की थाली है, वीडियो में बगल वाला शख्स खाते हुए दिख रहा है, लेकिन अरुण गोविल खाने को प्रणाम करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अरुण गोविल ने दलित के घर खाना खाया नहीं बल्कि प्रणाम करके चले गएं.

पश्चिमी यूपी के मेरठ में दूसरे चरण में मतदान होना है. भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल दलित बस्तियों में पहुंचे और उन्होंने वोट मांगे. इस दौरान वो एक दलिक के घर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, महिलाओं ने उनकी आरती भी उतारी. यूपी कांग्रेस की तरफ से पोस्ट किया गया कि, मेरठ जनपद से BJP के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वाल्मीकि कार्यकर्ता के घर ‘भोजन दर्शन’ करने पहुंचे, भगवान श्री राम ने त्रेता युग में शबरी के झूठे बेर खाए थे और यह 2024 में दलित के घर का भोजन नहीं खा पा रहे.

वहीं एक और वीडियो में भाजपा प्रत्याशी वरुण गोविल खाना खाते नजर आ रहे हैं. लेकिन कई लोग खाने से पहले वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर भाजपा उम्मीदवार वरुण गोविल पर निशाना साध रहे हैं कि वे दलित के यहां खाना खाने गए थे, लेकिन नहीं खाया. वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण गोविल खाना खाते दिख रहे हैं.

By admin