आईपीएल 2025 के मैच नंबर 22 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसके जवाब में चेन्नई सिर्फ 201 रन बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई। पंजाब की तरफ से सबसे बड़ा योगदान प्रियांश आर्य ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
सधी हुई शुरूआत के बाद भी नहीं जीती CSK
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई रविंद्र ने 36 रन बनाए और कॉनवे के साथ 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान ऋतुराज सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, इसके बाद कॉनवे और दुबे ने पारी को संभाला दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में शिवम दुबे 42 के स्कोर पर आउट हो गए।
वहीं, इसके बाद कॉनवे 69 के स्कोर पर रिटायर्ड आउट कर दिया गया उनकी जगह जडेजा बैटिंग करने आए। चेन्नई को 18 गेंदों पर 59 रन बनाने थे। इसके बाद आलोचनाओं के बीच पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए धोनी ने पहले 4-5 गेंदों पर डिफेंस किया और उसके बाद 12 गेंदों पर 27 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन माही मैच को खत्म नहीं कर सके और आईपीएल 2025 में चेन्नई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, पंजाब की शुरूआत काफी खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही प्रभसिमरन सिंह खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए। तीसरे ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन प्रियांश आर्या ने एक छोर संभाला रखा और उन्होंने महज 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वहीं शशांक सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया है।