Delhi Weather Update

उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा पड़ रहा है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज पूरे दिन घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, शनिवार सुबह भी कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला। ठंड के कारण यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश राजस्थान, बिहार में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है।

सीपीसीबी के ताजा आंकडों के मुताबिक 24 घटे में दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 371 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के मुताबिक 6 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और तापमान गिरने के साथ ही सर्दी बढ़ रही है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज और कल भारी बारिश होने की चेतावनी है। कुछ अलाकों में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हिमाचल प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि 5 और 6 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बता दें कि, शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई जिस कारण से 150 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो गई। बाद में कुछ जगहों पर मौसम में सुधार हुआ और विजबिलिटी 100-250 मीटर हो गई है। वहीं, घने कोहरे के कारण तमाम विमान कंपनियों ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष सूचना जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि, एयरपोर्ट पर आने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस चेक कर लें।

वहीं, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा इतना घना पड़ रहा है कि सड़कों पर भी रफ्तार थम गई है। गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, दिन में भी वाहन चालकों को लाइट्स ऑन करके चलना पड़ रहा है।

 

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है