दिल्ली का सीएम कौन होगा इसका आज सबकों जवाब मिल जाएगा। भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेगी। विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा और इसके बाद कल यानि गुरुवार 20 फरवरी 2025 को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं, नए सीएम के नाम को लेकर कई चर्चाएं चल रही है लेकिन इनमें सबसे प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है।
बता दें कि, दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था। वहीं, मुख्यमंत्री की रेस में दूसरा नाम रेखा गुप्ता का है जो शालीमार सीट से जीती है। जबकि, तीसरी नाम विजेंद्र गुप्ता का है जो रोहिणी सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगा चुका है वो जब आप की सरकार थी तब भी जीते। वो दिल्ली विधानसभा के नेता विपक्ष भी रह चुके है।
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापिस की है। वहीं गुरुवार को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा जिसे लेकर जोर-शोर के साथ तैयारियां चल रही है। वहीं, आज नए सीएम के नाम पर मुहर भी लग जाएगी। पार्टी ने पहले तय किया था कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (20 फरवरी) की शाम 4.30 बजे होगा। हालांकि, बाद में समय बदल कर सुबह 11.00 बजे कर दिया गया।
वहीं, सूत्रों की माने तो दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव दिखाया जा सकेगा। जिसको लेकर बीजेपी कार्यालय में नया गेट भी तैयार किया गया है जिसमें लिखा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के दिन मैदान के आसपास 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी की तैनाती किए जाएंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार आज यानि बुधवार (19 फरवरी) को गोपाल राय की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की बैठक होगी। और इस बैठक में आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा होगी।