दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि स्वास्थ्य सचिव ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल’ में आग लगने के बाद से ही गायब हैं. उन्होंने कहा कि हादसे को चार दिन हो गए, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं है. इस घटना में सात नवजातों की मौत हो गई थी.

भारद्वाज ने कहा कि बार-बार फ़ोन, मैसेज और ईमेल के बाद भी स्वास्थ्य सचिव का कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने अस्पताल में आग लगने की घटना के संबंध में उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर भी हमला बोला और मासूम बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं करने को कहा.

By admin