दिल्ली की हवा अभी भी 'बेहद खराब'दिल्ली की हवा अभी भी 'बेहद खराब'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आज भी प्रदूषण का स्तर 300 के पार बना हुआ है। हालांकि, 29 अक्टूबर को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों की तुलना में एक्यूआई में मामूल सी गिरावट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 274 मापा गया।
बता दें कि, अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है लेकिन हर साल इस मौसम में दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है। अभी पिछले हफ्ते दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था।

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि, जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आता है वैसे ही राजधानी और इसके आस-पास का स्तर काफी बढ़ जाता है जिससे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन जाती है।

By admin