राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मंगलवार की सुबह की शुरूआत दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी से हुई। इसी वजह से मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान राजधानी के सभी इलाकों में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है।
मौजूदा सिस्टम एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बना हुआ है। इस डिस्टरबेंस ने अरब सागर से भी नमी मिल रही है जिस कारण से बादल छाए हुए है और साथ ही बारिश भी हो रही है। दिल्ली में मंगलवार की शाम को यह सिस्टम ज्यादा एक्टिव होने की संभावना है। इसका असर न सिर्फ दिल्ली जबकि उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में देखने को मिल सकता है। वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है । वहीं, इस दौरान हवा चलने से ठंड की ठिठुरन बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक दिल्ली में 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट दिखेगी जिससे कोहरे का कहर एक बार फिर से देखने को मिलेगा।