राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में कमी आने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है। शनिवार यानि कि आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था और अधिकतम तापमा 2 सेल्सियस कम है। बीते दिन तेज ठंड हवाएं चलती रही जबकि, सुबह के समय कोहरा छाया लेकिन दिन में साफ हो गया।
वहीं, दिल्लीवासियों को ग्रैप-3 से राहत मिल गई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर कम होने के केद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस ले लिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 294 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है