दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बाद छाए रहेंगे और रात के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, 24 से 28 जनवरी तक तापमान में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा।

दिल्ली

बता दें कि, दिल्ली में जनवरी महीने की 22 जनवरी दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। जनवरी में यह दूसरा मौका है जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के दौरान एक से दो दिन तक उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। 24 जनवरी से जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा तो तापमान में गिरावट शुरू होगी और साथ ही कोहर भी देखने को मिल सकता है। स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है।

दिल्ली

वहीं, अगला पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी को सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर मुख्य रूप से पहाड़ों और तराई क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा। अगर देशभर के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

ये भी पढ़ें :

एक अफवाह की वजह से मची ट्रेन में भगदड़, जलगांव में 10 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार कौन ?

शमी-बुमराह के बगैर… भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैड को धोया

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है