Delhi Weather News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन के साथ-साथ कोहरे और प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 442 रिकॉर्ड किया गया जो कल यानि 17 दिसंबर से काफी ज्यादा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 480 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के 37 केंद्रों में से 32 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं, बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली में दो दिन पहले ही ग्रैप-4 लगा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। जबकि दिल्ली में आज सुबह का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर रही। इस दौरान हवा बिल्कुल शांत हो गई है जिससे प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है। हालांकि, सफदरजंग में ये केवल 50 मीटर थी।

बता दें कि, दिल्ली में कोहरे की भी शुरूआत हो गई है। वहीं, हवा बिल्कुल शांत हो गई है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। वहीं, दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप 4 के तहत कक्षाओं को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

दिल्ली-एनसीआर में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी. हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *