राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस की स्थिति के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश की खबर सामने आई है। दिल्ली के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और गरज या बिजली कड़कड़ने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान था।
बता दें कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
विभाग के अनुसार, आसमान में दिनभर बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।