दिल्ली की जल मंत्री और आप नेत्री आतिशी को गुरुवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें कि, राजधानी में जल संकट की समस्या को लेकर अनशन पर थी और इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि आतिशी को सुबह साढे दस बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई।
बता दें कि, आम आदमी पार्टी की नेता एवं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं।