राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश एक दिन बाद बाहरी उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके के एक अंडरपास में जलभराव वाले हिस्से में डूबने से दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है।
वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह घटना मेट्रो के नजदीक सिरसपुर अंडरपास के पास हुई जहां ढाई से तीन फुट पानी भर गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजकर 25 मिनट पर दो बच्चों के पानी में डूब जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तथा अग्निशमन दल की मदद से शव बरामद किए।
उन्होंने आगे बताया कि इनमें से एक बच्चा सिरसपुर का निवासी है जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।