मौसम में बदलाव के साथ राजधानी में ट्रैफिक नियम हुए सख्तमौसम में बदलाव के साथ राजधानी में ट्रैफिक नियम हुए सख्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है। सुबह और शाम के समय दिल्लीवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, सर्दी के आने से पहले ही धुंध की चादर देखने को मिल रही है। अगर दिल्ली में आज यानि शनिवार के AQI की बात करें तो 310 पर पहुंच गया है जो कि बेहद खराब श्रेणी में दर्ज होता है। वहीं, बदलते मौसम को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर रोक लगा रही है।

पुराने वाहनों को जब्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। सरकार ने अभियान चलाने के लिए कहा है, जिसमें 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को जब्त किए जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गाइडलाइंस 12 अक्टूबर को जारी कर दी गई हैं। बता दें कि, दिल्ली में इस अभियान को पहले भी चलाया जा चुका है। अगस्त 2024 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को इन वाहनों की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किया था।

आपको बता दें कि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के उप-राज्यपाल वी के सक्सेना एक मीटिंग ली और इस मीटिंग में उप-राज्यपाल ने अथॉरिटी को आदेश दिया है कि इस अभियान को फिर एक बार शुरू किया जाए, जिससे दिल्ली के सर्दी का मौसम आने से पहले इन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को राजधानी में दाखिल होने से रोका जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *