राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के दो दिन बाद हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई लेवल 294 दर्ज किया गया जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बता दें कि, दिवाली के मौके पर AQI 359 दर्ज किया गया था। दिल्ली प्रदूषण बोर्ड ने इस दिवाली पर प्रदूषण मानदंडों के उल्लंघन पर चिंता जताई थी।
बता दें कि, दिवाली की अगली सुबह लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन दिवाली के दो दिन बाद हवा की गुणवत्ता में मामूली सा सुधार देखने को मिला है। वहीं, परेशानी अभी भी बनी हुई है।
आनंद विहार- 380, अशोक विहार- 325, बवाना -312, बुराड़ी क्रॉसिंग- 314, डीटीयू- 258, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज- 263, ड्वार्क्स सेक्टर-8- 308, आईजीआई एयरपोर्ट (T3)- 341, आईबीएचएएस, दिलशाद गार्डन- 268, जहांगीरपुरी- 301, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- 284, लोधी रोड- 227, ध्यानचंद स्टेडियम- 378, मंदिर मार्ग- 302, मुंडका- 286, ओखला फेज-2- 310 AQI दर्ज किया गया।