DelhiDelhi

Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों से दिल्ली पुलिस ने रविवार को 1300 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए है। वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय अत्री, मनोज कुमार और विपिन कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने कहा, ‘दो गोदामों से कुल 1,323 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए। दोनों गोदामों के मालिक और पटाखों की आपूर्ति करने वाले ड्राइवर को पकड़ लिया गया।’ उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के बापरोला गांव में छापेमारी की और अवैध पटाखे जब्त किए।Delhi 

बता दें कि, सबसे पहले पुलिस ने मनोज कुमार और ड्राइवर संजय अत्री को पकड़ा। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की वे प्रेम नगर और किराड़ी इलाके में पटाखे सप्लाई करते थे।Delhi

डीसीपी ने कहा, ‘दोनों ने एक अन्य गोदाम के बारे में खुलासा किया जहां से विपिन को गिरफ्तार किया गया था। हमने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।’ Delhi                                                     

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *