Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिल गई। जेल से रिहाई के बाद AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर पटाखे फोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। तिहाड़ जेल से केजरीवाल की रिहाई के बाद 6 फ्लैग स्टॉफ के आस-पास जमकर आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी को लेकर दिल्ली बीजेपी ने मंत्री गोपाल राय से सवाल भी पूछे थे कि अगर उनमें हिम्मत है तो दिवाली पर राजधानी में पटाखे फोड़ने पर बैन हटाया जाए।
बता दें कि, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 4 दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया था। आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी की थी जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को घेराथा।Kejriwal
आतिशबाजी को लेकर दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा था, “तीन दिन पहले मंत्री गोपाल राय ने पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया था. ये पटाखे खास हैं शायद उनमें से ऑक्सीजन नाइट्रोजन निकल रहे हैं.”
प्रवीण शंकर ने एक्स पर लिखा, “दिवाली पटाखों को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बता कर प्रतिबंध लगाने वाले गोपाल राय बताएं. यह अरविंद केजरीवाल के चेले चपाटे पटाखे कहां से ला कर चला रहे हैं? क्या आम आदमी पार्टी के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता.”Kejriwal