दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिलने के बाद से पार्टी बेकफुट पर दी और अब दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी ने अपने पैर पीछे खीच लिए है बिलकुल सही सुना वो आम आदमी पार्टी जिसने एक छत्र दिल्ली पर राज किया लेकिन दिल्ली की सत्ता जाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली का मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी इस बात की जानकारी दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और दिल्ली ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी
पूर्व सीएम आतिशी ने सीधा सीधा इसके पीछे बीजेपी को जिम्मेदारी ठहराया आतिशी ने कहा कि- बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां पर साम-दंड -भेद सब अपनाती है बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है MCD को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ. एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया. फिर भी ‘आप’ एमसीडी में बहुमत लेकर आई. लेकिन अब हमारे पार्षदों को तोड़ा जा रहा है खरीदा जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी ने किसी भी बीजेपी नेता से संपर्क नहीं किया ना ही उनके किसी भी पार्षद को फोन किया
हालांकि आतिशी के इन आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है बीजेपी नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाने आते है बीजेपी नेताओं ने कहा कि इन आरोपों में अगर सच्चाई है तो साबित करे बीजेपी नेताओं ने कहा कि.. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इससे पहले भी बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए है लेकिन साबित नहीं किए वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि.. बीजेपी ने सरदार राजा इकबाल सिंह को मेयर का उम्मीदवार बनाया है और उप मेयर पद के लिए जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 अप्रैल को होगा और बोल सकते है अगर आम आदमी पार्टी इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है तो दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर बनाना लगभग तय है और बोल सकते है दिल्ली में सरकार बीजेपी की.. MCD में मेयर इनका तो कही ना कही बीजेपी के लिए राहत की खबर जरूर होगी लेकिन आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए चुनौतियां भी काफी होगी क्योंकि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टों में कई ऐसे वादे किए है, जिन्हे वो अभी तक पूरा नहीं कर पाई है हालांकि इस मामले को लेकर सीएम रेखा गुप्ता लगातार बोलती आई है सरकारी खजाना खाली है लेकिन दिल्ली की जनता से किया हर एक वादा पूरा होगा… और ऐसे में अगर मेयर भी इनका बनता है तो कही ना कही ये जिम्मेदारी डबल हो जाएगी..