Delhi-NCR Rain Alert

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम में फेरबदल देखने को मिलेगा। विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिससे ठंड और बढ़ जाएगी। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। जबकि सोमवार को बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरोत्तर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सतही होने के कारण दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। इस वजह से अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है। अगले 48 घंटे के बाद यूपी में शीतलहर का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं, पूर्वी यूपी के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है। इसी कारण कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल की खाड़ी में निम्म दबाव बनने से बिहार के पूर्वी भाग में  21-23 दिसंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

राजस्थान में भी कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में आज भी कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कड़ाके की सर्दी हो रही है। हरियाणा के भिवानी, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, करनाल समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *