Delhi-NCR में जीरो विजिबिलिटी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में एक बार फिर से कोहरे का कहर शुरू हो गया है। आज यानि 15 जनवरी को सुबह धुंध ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड का डबल अटैक हो रहा है।

बता दें कि, दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है जिस कारण हालात बेहद खराब है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को सड़क तक नहीं दिखाई दे रही है, इमरजेंस लाइट जलाकर लोगों को गाड़ी चालनी पड़ रही है। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद कम है। जिस कारण रनवे पर विजबिलिटी कम होने के कारण उड़ाने भी काफी प्रभावित हो सकती है।

वहीं, कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। बुधवार यानि आज राजधानी सहित एनसीआर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण Delhi-NCR में ठंड की ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि, मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है और इस दौरा येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD के अनुसार राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होगा जिस दौरान मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है