राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जान कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करने वालों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ब्लू लाइन पर सुबह मेट्रो की रफ्तार ना के बराबर रही। दरअसल इस कारण जानकर आप हैरान होंगे।
बता दें कि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोरी का मामला सामने आया है और ये घटना कीर्ति नगर से मोती नगर के बीच हुई है। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है। डीएमआरसी ने पोस्ट में कहा है है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के मध्य केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है, असुविधा के लिए खेद है।
वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेट्रो की केबल चोरी होने के बाद डीएमआरसी के मजे लिए। यूजर्स ने कहा कि, अपने-अपने तरीके से मजे लिए किसी ने इमोजी के जरिए मजे लिए है।
आपको बता दें कि, जिस जगह पर केबल चोरी हुई है वह एक औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है, वहां पर अंधेरा होने के कारण स्टेशन पर लगे सीसीटीवी पर भी ज्यादा कुछ कैद नहीं हुआ है। जिसके चलते पूरे दिन ब्लू लाइन पर परिचालन प्रभावित रहेगा। डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि है कि वे तदनासुर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।
बता दें कि, इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी तब रेड लाइन पर झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल पर केबल चोरी की घटना हुई थी।