दिल्ली में हरियाणा के विधानसभा चुनाव सहप्रभारी और राज्यसभा सांसद विप्लब देब का काफिला दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हालांकि, गाड़ी में विप्लब देब मौजूद नहीं थे। मिली जानकारी के मुताबिक बिप्लब देब को संसद भवन छोड़कर काफिला लौट रहा था। इतना बड़ा था हादसा कि गाड़ी का चक्का गाड़ी से बाहर निकल गया।