PollutionPollution

Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, दशहरे के दौरान खुले मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिला है। वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सीएम आतिशी ने उच्च स्तरीय बैठक की।

बता दें कि, इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, दिल्ली में आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का पहला चरण लागू हो चुका है। मंगलवार सुबह आठ बजे से पहले चरण की बंदिशें लागू हो गई हैं। सोमवार को केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति की बैठक में वायु गुणवत्ता के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।Pollution

By admin