दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी । वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। वहीं, इस लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। बता दें कि, शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसके एक दिन बाद ये लिस्ट जारी की गई। वहीं, इससे पहले भी बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि, इस लिस्ट में बीजेपी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से, अभय वर्मा को लक्ष्मीनगर से, कोंडली से प्रियंका गौतम, सीलमपुर से अनिल गौड़, तुगलकाबाद से रोहतास बिधुड़ी, राजिंदर से उमंग बजाज, ओखला से मनीष चौधरी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया को टिकट दिया है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम है। मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल,नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी, मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा,कोंडली से प्रियंका गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि, बीते शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए है। इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों की नाम और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की थी।
वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने पूरे पत्ते नहीं चले है। अभी तक कुल पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया है। हालांकि अभी भी 12 सीटों पर उम्मीदवार के नामों का एलान नहीं हुआ है। जबकि, सूत्रों का कहना है कि, इन सीटों पर विचार किया जा रहा है। आने वाले दो दिनों के अंदर इन सीटों पर नाम का एलान हो सकता है। लेकिन संगम विहार और देवली सीट पर पेंच फंसा हुआ है।
https://x.com/BJP4Delhi/status/1878107220736696464