Delhi Election 2025

नई दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर एक और मामला दर्ज किया गया है…बीजेपी प्रत्याक्षी प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है…दरअसल प्रवेश वर्मा पर साड़ियां बांटने के आरोप में fir दर्ज की गई है…प्रवेश वर्मा पर इससे पर जूते बांटने के आरोपों को लेकर FIR दर्ज की गई थी…प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ी बांटे जाने के एक वीडियो का संज्ञान लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है…गौरतलब है कि नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज नए केस की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के आवास पर साड़ियां बांटी जा रही हैं, जोकि आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *