Delhi Crime Branch Delhi Crime Branch

Delhi Crime Branch : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पहाड़गंज इलाके में हुई 8 करोड़ की डकैती मामले का वांटेड बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने अपने साथियों के साथ पहाड़गंज मे डकैती की थी जिसमें 8 करोड़ के सोने, हीरे और चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

बता दें कि, बदमाश का नाम अजीत सिंह (40 साल) है। वो तकरीबन 1 साल के बाद गिरफ्तार हुआ है। अजित सिंह डकैती का कंस्पिटर है। गैंग ने अगस्त 2022 में पहाड़गंज देश बंधु गुप्ता रोड पर ज्वैलरी की डिलीवरी के दौरान डकैती की थी। इसमें 7 लोग शामिल थे 6 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन गैंग का किंगपिन अजीत सिंह फरार चल रहा था|Delhi Crime Branch

अंबाला के रहने वाले सोमवीर ने शिकायत दी थी कि जब अपने साथी के साथ 31 अगस्त 2022 के दिन पहाड़गंज देश बंधु गुप्ता रोड के पास ज्वेलरी की डिलीवरी कर रहे थे इस दौरान कुछ हमलावर घात लगाए बैठे थे। पीड़ित ने बताया था कुछ बदमाशों में से एक शख्स में पुलिस की वर्दी पहन रखी थी उसने मेरे ऊपर मिर्ची का पाउडर डाल दिया जिसके बाद मुझे दिखाई देना बंद हो गया और मेरे हाथ से दो बैग और आभूषणों से भरा एक कार्टून लेकर फरार हो गए। लूट मे 6.27 किलोग्राम सोना, 106 हीरे और 2.9 किलोग्राम चांदी शामिल थीDelhi Crime Branch

इस डकैती में नजफगढ़ के रहने वाले मनीष कुमार, नागेश कुमार, शिवम, चित्रेश बिष्ट, सचिन मेहरा और परमवीर शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद सभी लूटी हुई जूलरी बरामद कर ली थी लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड अजीत सिंह फरार चल रहा था। फिलहाल जिसको गिरफ्तार कर लिया गया हैDelhi Crime Branch

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *