बारिशबारिश

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह बारिश होने के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया जिस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर जलभराव की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। इसमें लोगों से मॉल रोड सिग्नल से खैबर दर्रा, मजनू का टीला और वजीराबाद फ्लाईओवर होते हुए बुराड़ी की ओर जाने को कहा गया है। यात्रियों से निर्माणाधीन प्रभावित मार्ग से बचने को कहा गया है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आनंद पर्वत पर गली नंबर 10 के पास बारिश होने के बाद जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है।”

By admin