Ramesh Bidhuri

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग की जाएगी लेकिन उससे पहले बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं, इस बीच दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुडी ने सीएम आतिशी को लेकर बयान दिया है जिसको लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है। बिधुड़ी ने कहा है कि, ‘आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही है।’

बता दें कि, इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के पिता को लेकर कहा था कि ‘आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरू के लिए सिग्नेचर कैंपेन चलाया था। आतिशी उसका समर्थन करती है या नहीं ? आतिशी चुनाव लड़ने के लिए कहती है आतिशी सिंह है लेकिन शपथ पत्र आतिशी मार्लेना है। आतिशी किस मानसिकता की हैं वो साबित हो गया है, वो झूठे आंसू बहाती हैं।’

रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि, ‘केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम कर गए। जल्द ही जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पानी की आपूर्ति शुरू करेंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कानून व्यवस्था और नशे पर बैठक के लिए कितनी बार डीसीपी को बुलाया। केजरीवाल और आतिशी दोनों ही अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।’

बिधूड़ी ने आगे कहा,’प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी टीटमेंट प्लांट नहीं लगा। केजरीवाल शीमहल में रहते हैं, 2 करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए।’

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है