बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला गया। केएल राहुल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दर्ज कराई हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल का वनमैन शो देखने को मिला।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी की तरफ से फिलिप साल्ट (37) , टिम डेविड (37), विराट कोहली (22) और कप्तान रजत पाटीदार (25) ने शानदार पारी खेली।
दिल्ली ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल की मैच विनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए। राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए। खास बात यह रही कि दिल्ली कैपिटल्स की चौथी जीत है।
बता दें कि, दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत हुई थी। फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके। डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने चलता किया। इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। दिल्ली को शुरूआत में ही तीन झटके लग चुके थे।