Delhi becomes the most polluted cityDelhi becomes the most polluted city

Delhi becomes the most polluted city : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है जिससे दिल्लीवासियों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एक रिपोर्ट सामने जिसमें बताया गया है कि, अक्टूबर में दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। जहां औसत पीएम 2.5 सांद्रता 111 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।

स्वतंत्र थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) के विश्लेषण से पता चला है कि अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 प्रदूषित शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ही हैं। वहीं, इन शहरों में गाजियाबाद (110 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर), मुजफ्फरनगर (103), हापुड़ (98), नोएडा (93), मेरठ (90), चरखी दादरी (86), ग्रेटर नोएडा (86), गुरुग्राम (83) और बहादुरगढ़ (83) शामिल हैं।Delhi becomes the most polluted city

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *