Delhi Air PollutionDelhi Air Pollution

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होते जा रही है। आज भी राजधानी का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। सफर के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 6 बजे AQI 432 में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया अभी भी लोगों को कोई राहत नहीं है।

बता दें कि, आज यानि गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आए और कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया। वहीं, मौसम विभाह ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है लेकिन राहत की सांस आज भी नहीं मिलेगी।

वहीं, आज सुबह जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी का AQI 606 जो काफी खतरनाक श्रेणी में आता है।

By admin