देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। 26 नवंबर यानि कि आज भी एक बार फिर AQI का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ। दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की परत देखने को मिल रही है। आज सुबह 7 बजे का औसत एक्यूआई 396 रहा। वहीं, कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई कई इलाकों में ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिल रही है। प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों के लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही है।
दिल्ली के आनंद विहार का AQI- 436, अलीपुर- 415, बवाना- 424, अशोक विहार- 419, जहांगीरपुरी- 421, बवाना-424, इंडिया गेट- 412, मुंडका- 440, पंजाबी बाग- 412 दर्ज किया गया।