Delhi Air Pollution: नवंबर में दिखा दिसंबर वाला कोहराDelhi Air Pollution: नवंबर में दिखा दिसंबर वाला कोहरा

दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। बुधवार को दिल्ली का औसत AQI सुबह 8 बजे 361 दर्ज किया गया। इस दौरान आज कोहरा भी देखने को मिला, सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।

आईएमडी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में तेज ठंड पड़ सकती है। बता दें कि, मंगलवार को एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया। दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में एक्यूआई 418 तक पहुंच गया। जिन अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ देखी गई उनमें आनंद विहार और रोहिणी शामिल हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *