राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में राजकीय सर्वोदय विद्यालय नंबर 2 के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई है और इस घटना में 14 साल के छात्र की मौत हो गई। 3 जनवरी को जब ये घटना हुई तब छात्र एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम ईशु गुप्ता है। उसका एक अन्य छात्र के साथ विवाद हो गया था। इसी दौरान स्कूल गेट के बाद एक अन्य छात्र ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर ईशु पर हमला किया और इस दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि, शकरपुर थाना पुलिस, एटी नारकोटिक्स स्कावड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को हमलावरों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए गए है। वहीं, पुलिस ने इस घटना के संबंध में 7 संदिग्धों को पकड़ा है और जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।