PM ModiPM Modi

PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। वहीं, चुनाव प्रचार के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है। हम उनका धन्यवाद करते हैं।”PM Modi

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने के लिए मारामारी कर रहा है। बापू और  बेटा भी दावेदार हैं, उनका निशाना भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे पर था।PM Modi

By admin