दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई और आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष चुना गया । वहीं, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, आतिशी सिंह गोपाल राय सहिता पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर गोपल राय ने कहा कि आतिशी नेता विपक्ष होंगी। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किए हैं। उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमें निभानी है। साथ ही बीजेपी ने जो वादे किए हैं। उसे पूरा करवाना, ये हमारे नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी।