कहते हैं कि भैंसे पर सवार होकर यमराज आता है लेकिन जब इस तस्वीर के हकीकत आप जानेंगे तो आपको पता चलेगा की भैंसे पर सवार होकर हर बार यमराज नहीं आते। कभी-कभी देव दूत भी आते हैं और आपको मौत से मुंह से खींच लाते हैं। इस तस्वीर को आप गहराई से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे एक भैंसे ने सीढियों पर बैठे इस शख्स की जान बचाई।