Delhi-NCR में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण का खतराDelhi-NCR में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण का खतरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर डराने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे एक्यूआई का स्तर 416 दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार है। वहीं, राजधानी दिल्ली के दो इलाके जहांगीरपुरी और आनंद विहार में हालात सबसे खराब है। दोनों जगहों पर AQI 464 है। बीती रात को दिल्ली में गंभीर हालात को देखते हुए एक बार फिर से ग्रैप 4 लागू किया गया है।

बता दें कि, दिल्ली में कोहरे की भी शुरूआत हो गई है। वहीं, हवा बिल्कुल शांत हो गई है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। वहीं, दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप 4 के तहत कक्षाओं को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

दिल्ली-एनसीआर में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी. हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *