फाइनल में विनेश की जगह खेलेंगी क्यूबा की लोपेजफाइनल में विनेश की जगह खेलेंगी क्यूबा की लोपेज

विनेश को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ अब क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज खेलेगी।

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘‘ विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई । अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश ( भारत ) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था । इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा।’’

By admin