CSK VS DC

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premeire League 2025) में आज यानि शनिवार को डबल हेडर होने वाला है। पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का यह 17वां मुकाबला होगा। हालांकि, दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि, चेन्नई ने पिछले दोनों मुकाबले हारे है।

बता दें कि, अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को हराया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने दोनों मुकाबले हारे है। सीएसके अभी 8वें नंबर पर है।

वहीं, चेपॉक में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी है। 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने सीएसके को हराया है। बता दें कि, दिल्ली और चेन्नई के बीच सबसे बड़ा स्कोर 223 रनों का बना है और सबसे कम स्कोर 110 रनों का रहा है।

अगर हम बात करें चेपॉक के पिच की तो यहां स्पिन गेंदबाजों को मददगार रहती है। यह मैच दोपहर में होगा तो टॉस भी कई मायनों में महत्तवपूर्ण हो जाता है। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी और एक अच्छा स्कोर बन सकता है।

वहीं, इस मुकाबले से पहले एक बड़ी जानकारी भी सामने आ रही है कि, आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है और ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं। दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:

LSG से मिली हार के बाद रोने लगे MI के कप्तान हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीर

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *