सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भिड़सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भिड़

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। आज सावन का पहला सोमवार है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। देशभर में सावन का उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवभक्तों में इसकी एक अलग ही खुशी नजर आ रही है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है और भक्त विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन कर रहे हैं।

उज्जैन के महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ।यहां सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष पर पूजा-अर्चना की गई । और 1000 कि संख्या में लोगों ने महाकाल के दर्शन किए।साथ ही इसका वीडियो भी सामने आया है।जीसमें महादेव को दूध-दही से स्नान करवाया जा रहा है। 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

वाराणसी जिसे महाकाल की नगरी भी कहा जाता है।और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदीर स्थित है।जिसका हिंदु धर्म में काफी महत्व है । वहीं सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष पर काशी विश्वनाथ मंदीर में खास पूजा-अर्चना की गई।वहीं शिव भक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए । इसका भी वीडियो सामने आया है।

हरिद्वार में भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में आस्था कि डुबकी लगाई। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचे हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *