महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु भगवान शिव का रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे है। मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारों की गुंज है। वहीं, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में भक्तों की भारी उमड़ रही है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और प्रयागराज में महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ मेले के अंतिम दिन छठवें और आखिरी स्नान पर्व पर उमड़ी। अब तक 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, त्रिवेणी संगम पर अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।
वहीं, विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बता दें कि, हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव के ससुराल पौराणिक दक्षेश्वर महादेव मंदिर और अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़ देखी जा रही है। रात 2 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।