IPL में RR और CSK के मुकाबले में RR ने शानदार जीत दर्ज की रियान पराग की कप्तानी में RR ने गुवाहाटी में मुकाबला जीता और धोनी की CSK को हरा दिया हालांकि CSK की इस हार के बाद अब तमाम सवाल चैन्नई की बैटिंग ऑर्डर को लेकर उठ रहे है कोई बोल रहा है महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए तो कोई बोल रहा है CSK ने टीम का चयन करने में गलती कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म में CSK के फैंस अपनी अपनी टिप्पणी दे रहे है लेकिन इस सबके बीच CSK के कोच के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा स्टेटमेंट दिया है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और धोनी की लेट आने से लेकर CSK की बैटिंग ऑर्डर को लेकर मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए CSK के कोच ने बताया कि धोनी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. यही वजह भी है कि धोनी का 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है. ऐसे में धोनी ओवर के हिसापब से बैटिंग करने आते हैं और यही वजह से महेंद्र सिंह धोनी RCB के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और बीते दिन RR के सामने धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे हालांकि धोनी ने कल काफी गेंद खेली मैच को आखिर तक लेकर गए और 12 गेंदों में CSK को 39 रन चाहिए थे जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने बड़े शॉट खेल और जिसके बाद आखिरी के 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो देते है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहा है क्या महेंद्र सिंह धोनी को पहले बल्लेबाजी करने आना चाहिए हालांकि अब इन सभी सवालों के जवाब CSK के कोच ने दिए है उन्होंने कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे है और यही वजह से धोनी ग्राउंड पर ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते है… ।